(प्रयागराज)स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद का नाम हटाने पर भड़के कांग्रेसी

  • 22-Oct-24 12:00 AM

विरोध में दिया ज्ञापनप्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। बनारस के पुराने प्रतिष्ठित स्टेडियम से बाबू संपूर्णानंद के नाम को हटाने के विरोध में आज महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रयागराज को दिया गया।ज्ञापन में कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रपति से यह आग्रह किया कि काशी के गौरवशाली विरासत को बचाने के लिए बीजेपी सरकार निर्देशित करें। धरने में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने कहा कि संपूर्णानंद जी का बनारस का वैदिक "नामकरण" वाराणसी करने में महत्वपूर्ण योगदान था। बनारस से संपूर्णानंद जी का नाम हटाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साजिश का परिणाम है। बनारस स्टेडियम से संपूर्णानंद जी के नाम को हटाने से बनारस के लोग बहुत दुखी हैं क्योंकि ये बनारस के विरासत को मिटाने की साजिश है। ऐसा ही कृत्य लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल गुजरात स्टेडियम मोटेरा अहमदाबाद का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम करने का घृणित कार्य बीजेपी सरकार पहले कर चुकी है। यदि सरकार बनारस स्टेडियम में संपूर्णानंद जी का नाम नहीं अंकित कराती है तो कांग्रेस पार्टी बड़े आन्दोलन करने को बाध्य होगी।धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने में प्रमुख रूप से प्रदीप कुमार मिश्र अंशुमन, रघुनाथ द्विवेदी, विनय पांडेय, राकेश श्रीवास्तव, इसरत अली चाँद, राम मनोरथ सरोज, शौकत टिम्बर, दिलीप पटेल, इरशाद उल्ला, अभिषेक शुक्ला, संतोषानंद महाराज, रमेश यादव, फरहान खान, रामलखन यादव, कुलदीप गिहार, विशाल सोनकर, प्रतिमा त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment