(प्रयागराज)स्नातक एमएलसी चुनाव में सर्वाधिक सीटों पर होगी सपा की जीत- श्यामलाल पाल

  • 30-Sep-25 12:00 AM

यमुनापार के दर्जनों प्रभावशाली लोग सपा में शामिल हुएप्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस )।विधान परिषद की इलाहाबाद -झाँसी स्नातक सीट पर हर हाल में समाजवादी पार्टी का कब्ज़ा बरकरार रखने के लिये ज़ी जान लगाकर जुटे पार्टी कार्यकर्ताओं की आज अंदावा कार्यालय में हुई एक बैठक में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि हर एक कार्यकर्ताओं को अपने को अखिलेश यादव मानकर पूरी ताकत से जुटना होगा। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश भर में विधानपरिषद की कुल 11सीटों पर चुनाव की घोषणा हो चुकी है जिसके लिये कल एक अक्टूबर से ही मतदाता बनने के लिये फार्म तहसीलों में जमा होंगे। उन्होंने दावा किया कि 6 शिक्षक एवं 5 स्नातक कुल 11सीटों पर होने वाले चुनाव में अबकी बार सर्वाधिक सीटों पर सपा की जीत होगी। यह चुनाव विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष की सीट पर सपा का कब्ज़ा बरकार रखने तथा बहुमत बनाये का तो होगा ही साथ में आगामी 2027में होने वाले प्रदेश के आम चुनाव में तख्ता पलट का सन्देश भी देगा।एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने बेरोजगारों, शिक्षा मित्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों सहित आम जनमानस के मुद्दों पर हमेशा सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहने के वादे को दोहराते हुए कहा कि पार्टी माँ के समान होती है इसके साथ गद्दारी करना मेरे खून में नहीं है।सपा आंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजू पासी के नेतृत्व में दर्जनों लोंगो ने प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल एवं एमएलसी डॉ मानसिंह यादव के समक्ष सपा में शामिल होने की घोषणा की। जिसमें कई विद्यालयों के प्रबंधक, शिक्षक एवं समाजसेवी शामिल हैं।सपा में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से अश्विनी कुमार, राजेशकुमार, सुग्रीव कुमार, ज्ञान चंद्र पाल, मिथिलेश कुमार, प्रो. डॉ राकेश सरोज, राजकुमार भारती, सुनील कुमार, सत्येंद्र बहादुर, विकास भारती, राजेश सिंह, बालेन्द्र सिंह, बालवंत सिंह,सूबेदार पासी, अनिरुद्ध यादव, परवेज आलम आदि लोग हैं।इस मौके पर सपा शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस. पी. सिंह पटेल,जंग बहादुर पटेल, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, महानगर अध्यक्ष सैयद इफ़्तेख़ार हुसैन, राम मिलन यादव, श्रीमती मालती यादव, पप्पू यादव, पूरन पासी, महबूब उस्मानी, दूधनाथ पटेल, दान बहादुर मधुर, शांति प्रकाश पटेल, वकार अहमद,नन्द लाल पटेल, श्रीकांत यादव, सुधीर गुप्ता, तेज बहादुर भारतीय, सुरेश यादव, नाटे चौधरी, मनीष यादव, मो हामिद, सचिन श्रीवास्तव, जगदीश यादव, सऊद अहमद, राम प्रताप, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment