(प्रयागराज)स्वच्छ पटरी दिवसÓ पर रेल पटरियों पर चला स्वच्छता अभियान
- 07-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस)। आज प्रयागराज मण्डल में स्वच्छ पटरी दिवसÓ पर रेल पटरियों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी मुहिम के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छताÓ थीम पर स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रयागराज मण्डल में स्टेशन परिसर, रेलगाडिय़ों, खान पान स्टाल, पैन्ट्रीकार, प्रसाधन की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विभाग के मुताबिक स्वच्छ पटरी दिवस पर मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर पटरियों की सफाई की गयी। स्वच्छता कर्मियों ने कर्मचारियों के सहयोग से पटरियों पर फैले प्लास्टिक, पालीथिन, बोतलों इत्यादि को हटकर रेलवे पटरियों को साफ किया और यात्रियों से रेल परिसरों एवं रेल गाडिय़ों को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की। स्वच्छता अभियान को जन-जन का स्वच्छता स्वभाव बनने से रेल और देश साफ सुथरे हो रहे हैं जिससे रेल और राष्ट्र की छवि भी बदल रही है। स्वच्छ पटरी दिवस पर प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, कानपुर अनवरगंज, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन, टूंडला जंक्शन, सरसौल, एकदिल एवं फफूंद सहित सभी स्टेशनों की पटरियों पर सफाई की गयी।
Related Articles
Comments
- No Comments...