(प्रयागराज)हंटर्स क्लब को पूरे अंक
- 03-Dec-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 3 दिसंबर (आरएनएस)। हंटर्स क्लब ने इंदिरा भवन क्रिकेट क्लब को सात विकेट से हराकर मो. यूनुस खान मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किये।दौलत हुसैन कॉलेज मैदान पर रविवार को खेले गये मैच में इंदिरा भवन क्लब ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 132 रन (सरवत हुसैन 34, मजहर अब्बास जाफरी 24, राजू साहू 22, मृणाल अरोरा 4/18, हनी 2/38) बनाये। जवाब में हंटर्स क्लब ने 15.5 ओवर में 3 विकेट पर 136 रन (फैजान सिद्दीकी 34 नाबाद, विनीत 29, मजहर हसन 23, एसपी यादव 20 नाबाद, शबी 2/24) बना लिये। मृणाल अरोरा को मैन ऑफ दि मैच चुना गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...