(प्रयागराज)हम अपना कार्य करने में सक्षम है- विभाग प्रचारक सुबंधु
- 06-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष में रानी रेवती देवी से निकला पथ संचलनप्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रयाग दक्षिण भाग के न्याय नगर की रानी रेवती देवी बस्ती का संचलन रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के प्रांगण से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष एवं विजयदशमी कार्यक्रम के उपलक्ष्य में न्याय नगर के स्वयंसेवकों का लगभग 4 किलोमीटर का पथ संचलन किया। पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर राजापुर मार्केट, हनुमान मंदिर सर्कुलर रोड गंगानगर एवं वहां से गली नंबर 1 एवं पुन: हनुमान मंदिर से होता हुआ विद्यालय में आकर समाप्त हुआ द्य पथ संचलन में लगभग 200 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु एवं विशिष्ट अतिथि दक्षिण भाग के सहसंघ चालक एम.एस. बाजवा एवं प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय रहे। पथ संचलन के पूर्व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु एवं विशिष्ट अतिथि एम.एस. बाजवा ने परम पूज्य हेडगेवार जी, परम पूज्य गुरु जी एवं भगवान श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ध्वज स्थापना के पश्चात विद्यालय के आचार्य दिनेश कुमार शुक्ला ने अमृत वचन एवं विद्यालय के संगीताचार्य मनोज गुप्ता ने एकल गीत विश्व मंगल साधना के हम हैं मौन पुजारी" प्रस्तुत किया। उन्होंने कार्यक्रम के पूर्व चरैवेति चरैवेति यही तो मंत्र है अपना एवं संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो गीतों की भी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि विभाग प्रचारक सुबंधु ने अपने बौद्धिक में कहा कि आत्?म निर्भर बनने और वैश्विक एकता के पक्षधर होने के नाते हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि निर्भरता हमारी विवशता नहीं है और हम अपनी इच्?छानुसार कार्य करने में सक्षम हैं। स्?वदेशी और स्?वावलम्?बन का कोई विकल्?प नहीं है।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न्याय नगर के नगर संघ चालक उदय प्रकाश, नगर कार्यवाह श्याम नारायण राय. शारीरिक प्रमुख वीरेंद्र, मुख्य शिक्षक अजय, नगर संपर्क प्रमुख सुशील, नगर बौद्धिक प्रमुख बांके बिहारी पाण्डेय, प्रयाग दक्षिण के अपार्टमेंट प्रमुख मनीष एवं नगर प्रचार प्रमुख कामेश्वर मिश्रा (मनोज), विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री प्रभुतिकांत साहित भारी संख्या में स्वयं सेवक अपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...