(प्रयागराज)हर्षित और मयंक के दम पर भवम क्लब सेमीफाइनल में
- 22-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज हर्षित नारायण तिवारी (65 रन एवं दो विकेट) और मयंक दुबे (50 रन एवं तीन विकेट) की बदौलत भवम क्लब ने होटल रामा कॉन्टिनेंटल को 89 रन से हराकर नंदकिशोर सिंह पीजी कॉलेज अंडर-16 एवं अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर मंगलवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में टॉस हारकर भवम क्लब ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 224 रन (हर्षित नारायण तिवारी 65, मयंक दुबे 50, मयंक पटेल 33, रोशन कुशवाहा 22, शौर्य ठाकुर 20, मनरूप सिंह 4/43, दिव्यांश त्रिपाठी 2/36) बनाए। जवाब में राम कॉन्टिनेंटल की टीम 29 ओवर में 135 रन (सुहैब खान 37, अभ्युदय प्रताप सिंह 33, सानिध्य श्रीवास्तव 3/19, मयंक दुबे 3/37, हर्षित नारायण तिवारी 2/15, आदर्श पांडेय 2/24) पर सिमट गई। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व राहुल सिंह अंपायर एवं खुर्शीद अहमद स्कोरर रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...