(प्रयागराज)हल्की और ओछी बातें करके विपक्ष खुद अपनी दुर्गति की ओर बढ़ रहा- नीरज सिंह
- 03-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा अभियान का समापन 2 अक्टूबर गुरुवार को गांधी जयंती के दिन भाजपा प्रयागराज महानगर के सभी 15 मंडलों में स्वच्छता कार्यक्रम व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया।भाजपा प्रयागराज महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने भारद्वाज मंडल के बालसन चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं मेडिकल चौराहा स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा की साफ सफाई कर स्वच्छता कार्यक्रम करते हुए माल्यार्पण किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के पुत्र नीरज सिंह भी उपस्थित रहे जिन्होंने स्वच्छता प्रहरियों का माला पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से औपचारिक बातचीत में नीरज सिंह ने जीएसटी सुधार पर विपक्ष द्वारा उठाएं जा रहे सवाल के जवाब में कहा कि हल्की और ओछी बातें करके विपक्ष खुद अपनी दुर्गति की ओर बढ़ रहा है। जीएसटी सुधार से हर वर्ग को फायदा हो रहा है। रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवरात्र के प्रथम दिन ही देशवासियों को जीएसटी सुधार का उपहार दिया। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, रणजीत सिंह, राजेंद्र मिश्रा, डॉ शैलेश पांडेय, कुंज बिहारी मिश्रा, रवि केसरवानी, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, रमेश पासी, देवेश सिंह, विक्रम भदोरिया, अनुज कुशवाहा, अरुण पटेल, अंजनी सिंह, दीप द्विवेदी, आशीष द्विवेदी, नीरज गुप्ता, हरीश भारतीय श्याम चंद, गौरीश आहूजा, विजय श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, विश्वास श्रीवास्तव, शोभिता श्रीवास्तव, आभा सिंह प्रियंका पाराशर, नीलम त्रिपाठी, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव एवं सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...