(प्रयागराज)हास्य नाटक बिके हुए आदमी का शानदार मंचन

  • 01-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। दिनेश भारती लिखित और वरिष्ठ रंगकर्मी शैलेश श्रीवास्तव निर्देशित हास्य व्यंग्य नाटक "बिके हुए आदमी" का मंचन स्थानीय रानी रेवती सरस्वती विद्या निकेतन इन्टर कॉलेज में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी सरदार मल्कियत सिंह बाजवा ने की। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रो.के.पी.सिंह एवं विशिष्ट आतिथि शिवकुमार पाल, शिव कुमार गुप्त, बांके बिहारी पाण्डेय तथा कवि- कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति रही।नाटक बिके हुए आदमी दहेज के लोभ में ससुराल में प्रताडि़त की जाने वाली बहुओं पर एक तीखा व्यंग्य था। जिसमें इस समस्या की तस्वीर को उल्टा करके दिखाया गया। जिसमें दहेज के लोभ में कम पढ़े दूल्हे को घर जमाई बना कर खूब सताया जाता है। बाद में पर्दा उठता यह सब दहेज लोभियों को सबक देने के लिए स्वांग किया गया था और समाज में शिक्षा को बढ़ावा देना ही दहेज का विरोध नाटक का मुख्य उद्देश्य रहा।नाटक का सफल संयोजन वरिष्ठ रंगकर्मी सुबोध सिंह ने किया व भीखम की केन्द्रीय भूमिका निभाई। बंसी की भूमिका में सर्वेश प्रजापति ने हास्य और व्यंग्य के पंचेज़ डाले। आदित्य सिंह ने बिरजू, रति नाथ सिंह? ने गोसाई गाय वाले, सरगम लता, श्रीया सिंह और इशिता श्रीवास्तव, संजय यादव ने अपने अभिनय से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। मंच निर्माण में अभिषेक सिंह ,रतिभान सिंह , आदित्य सिंह, वस्त्र विन्यास श्रीमती अर्चना शैलेश, शादमा ख़ातून, रुप सज्जा हामिद अंसारी, ध्वनि संचालन अर्पिता अग्रवाल, प्रकाश संचालन अनूप श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में संपन्न हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment