(प्रयागराज)हिंदी के प्रसार हेतु परिभाषिक एवं तकनीकी शब्दावलियों के निर्माण की आवश्यकता- प्रो गर्ग

  • 03-Oct-24 12:00 AM

जगत तारन महिला महाविद्यालय में हिंदी माह समारोहÓ के समापन सत्र का आयोजनप्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। जगत तारन महिला महाविद्यालय में हिंदी माह समारोहÓ के समापन सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदी की वैश्विक स्थितिÓ विषय पर व्याख्यान देते हुए आचार्य राजेश कुमार गर्ग, हिन्दी विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज ने कहा कि हिंदी के वैश्विक विकास एवं प्रसार हेतु आवश्यक है कि उसमें विभिन्न अनुशासनों में परिभाषिक एवं तकनीकी शब्दावलियों का निर्माण किया जाए। इस ओर मानक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग निरन्तर प्रयासरत है। हिंदी माह के अन्तर्गत महाविद्यालयी एवं अंतर्महाविद्यालयी स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओ के विजेता प्रतिभागियो को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। निबंध लेखन मे प्रशान्त कुमार सिंह, शोधपत्र लेखन में तृप्ति सिंह और कहानी लेखन में साक्षी पाण्डेय ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सर्वाधिक पुरस्कार साक्षी दुबे को मिला। प्राचार्या प्रो. आशिमा घोष द्वारा स्वागत वक्तव्य दिया गया। संयोजन एवं संचालन डॉ. विजयलक्ष्मी ने तथा धन्यवाद प्रो.अंशुमाला मिश्रा ने दिया। इस अवसर पर प्रो. रतन कुमारी वर्मा, डॉ नम्रता देव, डॉ . निर्मला गुप्ता के साथ ही बड़ी संख्या में शोधार्थी एवं स्नातक-परस्नातक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment