(प्रयागराज)हिन्दुस्तानी एकेडेमी के प्रशासनिक अधिकारी गोपालजी पाण्डेय सेवा-निवृत्त

  • 30-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज 30 सितंबर (आरएनएस )। हिन्दुस्तानी एकेडेमी, उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी गोपालजी पाण्डेय आज अपने 29 वर्ष की शासकीय सेवा के पश्चात 30 सितम्बर को सेवा-निवृत्त हो गए। उन्होंने लंबे समय तक एकेडेमी में अपनी प्रशासनिक सेवाएँ प्रदान कीं और संस्था की विभिन्न गतिविधियों, प्रकाशनों एवं साहित्यिक आयोजनों को सुचारु रूप से संचालित कराने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके कार्यकाल के दौरान एकेडेमी ने साहित्यकारों के सम्मान, विभिन्न शोधग्रंथों के प्रकाशन और साहित्यिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया। एकेडेमी के समस्त कार्मिकों ने उन्हें एक कुशल प्रशासक, सहयोगी अधिकारी तथा साहित्य-प्रेमी व्यक्तित्व के रूप अपने अपने संस्मरण को याद किया। सेवा-निवृत्ति के अवसर पर एकेडेमी परिसर में आयोजित संक्षिप्त समारोह में सचिव डॉ. अजीत कुमार सिंह ने कहा कि मेरा तो गोपाल जी पाण्डेय के साथ तीन महीने पुराना ही संबंध है लेकिन जितना भी जाना है ऐ एकेडेमी के नींव के पत्थर हैं। आगे एकेडेमी के कार्मिकों को एकेडेमी संचालित करना है। कोषाध्यक्ष पायल सिंह ने कहा कि गोपालजी पाण्डेय पूरे कार्मिकों को साथ लेकर चलते थे और कोई भी गतिविधि हो उसमे बढ़ चढकर हिस्सा लेते थे। सभी कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय जीवन की कामना की। इस अवसर पर डॉ. फाजिल अहसन हाशमी, ज्योतिर्मयी, एम एस खान, आलोक मालवीय, रतन पाण्डेय, अुराग ओझा, संतोष कुमार तिवारी, अंकेश कुमार श्रीवास्तव, मोहशीन खाँ, अमित सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, ओम प्रकाश, रामखेलावन, विजय बहादुर सिंह, सुनैना सिंह, शैलेन्द्र शरण श्रीवास्तव, शशिपाल आदि उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment