(प्रयागराज)हेड कांस्टेबल का बेटा बना डीएसपी

  • 29-Oct-23 12:00 AM

बिहार पीसीएस में मिली सफलताप्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के कैंट थाने में में तैनात हेड कांस्टेबल राकेश चौबे के बड़े पुत्र अभिषेक चौबे ने बिहार पीसीएस की परीक्षा में डिप्टी एसपी के पद पर सातवीं रैंक हासिल की है। अभिषेक ने प्रशासनिक सेवा के स्थान पर पुलिस सेवा को ही प्राथमिकता दी है। गाजीपुर जिले के थाना भावरकोल के मलसा गांव के मूल निवासी राकेश चौबे पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल हैं। अभिषेक की प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में ही हुई है। बता दें उनके परिवार की दो पीढ़ी लगातार पुलिस में अपनी सेवा दे चुकी है, वर्तमान में उनके पिता, चाचा व बड़े पिता जी भी उत्तर प्रदेश पुलिस में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। अभिषेक ने अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर,परिजनों और गुरुओं को दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment