(प्रयागराज)होटल एसोसिएशन कस्टमर मीट का सफल आयोजन

  • 25-Sep-25 12:00 AM

प्रयागराज। होटल व्यवसायियों के लिए एक विशेष कस्टमर मीट का आज आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन किर्लोस्कर, जेकसन एवं प्रयागराज के अधिकृत डीलर पंजाब डीज़ल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ हरजिंदर सिंह अध्यक्ष प्रयागराज होटल्स एंड रेस्टोरेंट ओनर्स वेलफेयर एसोसिएशन व पंजाब डीज़ल के आकाश पूरी के स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात जेकसन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनिल गौतम ने कंपनी की यात्रा, उपलब्धियों तथा उत्पाद श्रृंखला पर विस्तार से प्रकाश डाला।किर्लोस्कर की ओर से नॉर्थ इंडिया के लो, मीडियम एवं हाई हॉर्स पावर प्रमुख अभिषेक कटौच एवं नितिन पुलयानी ने होटल व्यवसायियों को कंपनी के अत्याधुनिक उत्पादों एवं समाधान के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर किरलोस्कर से संतोष झा एवं अरुणेश तथा जेकसन से संजय शर्मा एवं अमरनाथ शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment