(प्रयागराज) अखिलेश मिश्रा चुने गए ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष

  • 11-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। मेजा के अखिलेश मिश्रा उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चुने गए हैं। वह मेजा रोड के पांती गांव के निवासी है। उन्होंने व्यापारियों के हितों के लिए लगातार कार्य किया।अखिलेश मिश्रा ने वर्ष 2017 में मेजा व्यापारी मंडल के अध्यक्ष के रूप में अपनी पहचान बनाई थी। इसके बाद, वे 2018 में यमुनापार ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष, 2019 में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष और 2022 में प्रयागराज व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ महामंत्री रहे। वर्ष 2024 और 2025 में वे लगातार प्रयागराज ट्रक यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। ट्रक मालिकों और चालकों की समस्याओं को लेकर उनके निरंतर संघर्ष और समर्पण को देखते हुए, उन्हें उत्तर प्रदेश ट्रक एसोसिएशन का प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया।पदभार ग्रहण करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य परिवहन व्यवस्था को सशक्त बनाना, ट्रक चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और शासन से संवाद के माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान कराना है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, ओवरलोडिंग पर नियंत्रण और ट्रक चालकों के सामाजिक सुरक्षा बीमा जैसे मुद्दे उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेंगे। वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर परिवहन नीति में सुधार के लिए सुझाव भी देंगे।श्री मिश्रा ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि ट्रक उद्योग से जुड़े सभी चालक, मालिक और व्यापारी मेरे परिवार की तरह हैं। उनकी सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करना मेरा पहला कर्तव्य है।" उनके अध्यक्ष बनने की खबर से प्रयागराज सहित पूरे प्रदेश के ट्रांसपोर्ट और व्यापारी जगत में खुशी का माहौल है। विभिन्न संगठनों ने उन्हें बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में ट्रक उद्योग को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment