(प्रयागराज) किशोरी के गैंगरेप में ढाबा संचालक की पत्नी भी गिरफ्तारपति और देवर समेत भेजी गई जेल

  • 11-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। घूरपुर थाना क्षेत्र में किशोरी को बंधक बनाकर तीन साल तक सामूहिक दुष्कर्म करने और जबरन धर्म परिवर्तन के मामले में किशोरी के साथ हुई दरिंदगी में ढाबा संचालक आलम की पत्नी रहनुमा भी मददगार थी। पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के अनुसार ढाबा संचालक की पत्नी पीडित किशोरी को मुंह बंद रखने को धमकाती थी। कहती थी कि कहीं शिकायत की तो जान से हाथ धो बैठोगी। फिलहाल पुलिस ने ढाबा संचालक आलम, उसके भाई मुमताज के साथ ही पत्नी रहनुमा को भी जेल भेज दिया है।सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ में किशोरी ने अपने साथ हुई बर्बरता को बयां किया। बताया कि उसे व उसके भाई को घर से ले जाने के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक रहा। इसके बाद दोनों को ढाबे पर ले जाया जाने लगा। इसी दौरान उसके साथ गलत काम किए जाने लगा।इसकी शिकायत उसने रहनुमा से की। इस पर उसने कहा कि तू चुप रहना, मैं देखती हूं लेकिन उसने कुछ नहीं किया। आलम के साथ ही उसका भाई भी हैवानियत करता रहा। विरोध करने पर उसके भाई को कहीं भेज दिया। उसने दोबारा शिकायत की तो रहनुमा उसे धमकाने लगी। बोली मुंह बंद रख, इसमें ही तेरी भलाई है।पुलिस सूत्रों के अनुसार किशोरी से पूछताछ के बाद जब रहनुमा को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पहले अनजान बनने का नाटक किया। बोली उसे कुछ नहीं मालूम। किशोरी के आरोपों के बाबत कोई जानकारी होने से ही इंकार कर दिया। हालांकि सख्ती से पूछताछ में सच कबूल दिया। इसके बाद उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोपहर बाद तीनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां रिमांड मंजूर होते ही उन्हें जेल भेज दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment