(प्रयागराज) गड्ढे में गिरी बच्चों से भरी स्कूली वैन, 8 बच्चे घायल
- 11-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
0 अस्पताल में भर्ती ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप प्रयागराज, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल (एनसीपीएस) की स्कूल वैन बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वैन सवार आठ छात्र घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि वैन में गैस किट लगी थी, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। घटना यमुनापार के शंकरगढ़ क्षेत्र की है।घायल बच्चों में प्रतीक्षा तिवारी पुत्री प्रदीप तिवारी (कक्षा 8, निवासी खटखरी), प्रशांत मिश्रा पुत्र आशीष मिश्रा (कक्षा 9) व उसका छोटा भाई विराट मिश्रा (कक्षा 6, निवासी पथरीगढ़), निधि पांडेय पुत्री भीम पांडेय (कक्षा 8) व उसका भाई नमन पांडेय (कक्षा 7, निवासी गोंद कला), शिवा पांडेय पुत्र पिंटू पांडेय (गोंद), ओम सिंह पुत्र महेश सिंह (निवासी झालरी) तथा साहस ठकुरिया (कक्षा 10, निवासी गोंद कला) शामिल हैं।प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि वैन चालक नशे में था। लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना में ओम सिंह का हाथ टूट गया, जिसे उपचार के लिए रेफर किया गया है। वैन में लगी गैस किट से रिसाव की आशंका के चलते कुछ देर तक मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। गनीमत रही कि समय रहते बड़ा विस्फोट नहीं हुआ। घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने विद्यालय प्रशासन और परिवहन विभाग से चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी शंकरगढ़ यशपाल सिंह ने बताया कि स्कूली वैन बच्चों को लेकर न्यू चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल शंकरगढ़ आ रही थी। बेकाबू होकर सड़क के बगल गड्ढे में गिर गई, जिसमें आठ छात्र-छात्राएं सवार थे। घायल छात्रों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...