(प्रयागराज) चौधरी नौनिहाल और सेंट पीटर्स क्लब को मिली जीत

  • 11-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब और सेंट पीटर्स क्लब ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालिका एवं बालक क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये। केपी कॉलेज मैदान पर शनिवार को खेले गये मैच में चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ने 39 ओवर में 207 रन (आदर्श 53, राजवीर 39, रियांशु कुमार 4/34, यश 2/32) बनाकर कैंटोनमेंट बोर्ड क्लब को 19.2 ओवर में 55 रन (अगम कुमार 20, आकाश पटेल 5/16, मोहम्मद समद 2/07, अक्षत केसरवानी 209 ) पर समेट दिया। मैच में अरुण कुमार व राजीव कुशवाहा अंपायर एवं अंकित पांडेय स्कोरर रहे।ईश्वर शरण इंटर कॉलेज मैदान पर ईश्वर कर डिग्री कॉलेज को 34.5 ओवर में 61 रन (दिव्यांश कुमार व उज्जवल 15-15, मोहम्मद इस्माइल 3/18, शिवम यादव 2/10) पर समेटकर सेंट पीटर्स क्लब ने 11.4 ओवर में एक विकेट पर 62 रन (अर्णव सिंह 29, आदित्य मिश्रा 14 नाबाद, विवेक 1/14) बना लिए। मैच में अजय कुमार व हितेश श्रीवास्तव अंपायर एवं मोहम्मद सैफ स्कोरर रहे।प्रतियोगिता का उद्घाटन केपी कॉलेज मैदान पर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक सुनील दत्त कौटिल्य ने किया इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक (अंपायर/स्कोरर) शिशिर मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर सोमेश्वर पांडेय, रजत यादव और प्रीतेश सोनकर मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment