(प्रयागराज) स्मार्ट सिटी शिक्षा के क्षेत्र में ला रहा क्रांतिकारी परिवर्तन- महापौर

  • 08-Oct-25 12:00 AM

महापौर ने किया अभ्युदय विद्यालय-उच्च प्राथमिक विद्यालय मुठ्ठीगंज का लोकार्पणप्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस )। प्रयागराज स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित स्मार्ट सिटी मिशन के तहत ऑपरेशन कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्मित एवं पुनर्विकसित अभ्युदय विद्यालय – उच्च प्राथमिक विद्यालय मुठ्ठीगंज (कक्षा 1 से 8) का लोकार्पण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्षद किरन जायसवाल, पार्षद सतीश केसरवानी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्र गीत वंदे मातरम के साथ किया गया इस अवसर पर महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रयागराज स्मार्ट सिटी मिशन न केवल सड़क, सफाई और तकनीकी विकास तक सीमित है, बल्कि अब शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व बदलाव ला रहा है। उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत नगर के विद्यालयों को आधुनिक सुविधाओं, बेहतर आधारभूत ढांचे और डिजिटल संसाधनों से सुसज्जित किया जा रहा है ताकि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक मंडल एवं अध्यापकगणों ने महापौर गणेश केसरवानी और स्मार्ट सिटी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय अब मुठ्ठीगंज क्षेत्र के बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।कार्यक्रम का संचालन अनुरागिनीसिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ। इस अवसर महापौर ने विद्यालय के नव निर्मित भवन का निरीक्षणकिया। जिसमें स्मार्ट क्लास रूम पुस्तकालय, विज्ञान प्रयोगशाला, खेल मैदान, और शौचालय जैसी आधुनिक सुविधाएं शामिल रही।इस अवसर नगर शिक्षा अधिकारी रजनी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वेद प्रकाश सिंह, परियोजना अधिकारी संजय राय, पार्षद नीरज गुप्ता, रितेश मिश्रा, पूर्व पार्षद गिरी शंकर प्रभाकर, शैलेंद्र मिश्रा, दीपेश यादव, भाजपा प्रवक्ता राजेश केसरवानी, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,प्रमोद जायसवाल, गिरिजेश मिश्रा, नीरज केसरवानी, दिनेश विश्वकर्मा, शशीकांत पप्पू,अजय अग्रहरि,विष्णु त्रिपाठी, शिव मोहन गुप्ता, मुकेश जोशी, शत्रुघ्न जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, जितेंद्र जायसवाल, अशोक गुप्ता, दिनेश चंद्र आदि विद्यालय की अध्यापिका और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment