(प्रयागराज)120 फिट का बृहद मंच जनता के आकर्षण का होगा प्रमुख केद्र

  • 03-Oct-24 12:00 AM

बाघम्बरी क्षेत्र रामलीला कमेटी भारद्वाजपुरम का हुआ शुभारंभप्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रयागराज अपनी श्रेष्ठ कला संस्कृति के लिए विश्व प्रसिद्ध है यहां की रामलीलाएं देश में प्रमुख स्थान रखतीं हैं। इसी क्रम में शहर की प्रतिष्ठित बाघम्बरी क्षेत्र रामलीला कमेटी, भारद्वाज पुरम इस वर्ष ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से होने वाली भव्य रामलीला का मंचन करने जा रही है। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ओम नारायण त्रिपाठी ने बताया कि लगातार 10 दिनों की रामलीला में लगभग 60 प्रतिष्ठित कलाकार भाग लेंगें तथा इसका निर्देशन संस्था द थर्ड बेल के वरिष्ठ रंग निर्देशक आलोक नायर करेंगे। इस रामलीला के पात्रों के चयन प्रक्रिया का बहुत ध्यान रखा गया है। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की भूमिका शिक्षक अमितेश श्रीवास्तव तथा सीता की भूमिका में शिक्षिका अलका सिंह हैं। लक्ष्मण का हर्षित पांडेय, भरत एवं शत्रुघ्न का गौरव शर्मा व हेमंत सिंह, रावण की सत्यम सिंह राजपूत एवं हनुमान का विनोद यादव तथा दशरथ एवं कैकेयी की भूमिका निभा रहे हैं। आकाशवाणी के प्रतिष्ठित कलाकार क्रमश: शैलेश श्रीवास्तव, ऋतिका अवस्थी मंथरा निकिता गौतम, मेघनाद का हर्षित, कर्नल श्रीकुमार विश्वामित्र एवं बालि का किऱदार निभाएंगे। वशिष्ठ और विभीषण का राकेश, अश्विनी श्रीवास्तव कुम्भकर्ण की व जनक की भूमिका में अरुण शुक्ला हैं। अन्य प्रमुख कलाकरों में विनय त्रिपाठी, नीरज मिश्रा, सिद्धार्थ त्रिपाठी, संध्या, श्वेता, हर्षिता, जागृति, रवींद्र, प्रणय, वंश, कोणार्क इत्यादि हैं। अलका और सरगम अपने नृत्यांगनाओं के साथ मंच पर अद्भुत छटा बिखरेंगी। प्रकाश संचालन जतिन कुमार का एवं संगीत संचालन विजय का रूप सज्जा अलका पाण्डेय और उनकी टीम का होगा।सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी विख्यात चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा ने बताया कि इस भव्य रामलीला का प्रमुख आकर्षण इसका बृहद मंच होगा जो लगभग 120 फिट का होगा। इस बार की रामलीला से दर्शकों का भरपूर रसास्वादन हो एवं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के जीवन से हमारी युवा पीढ़ी एवं जनमानस को सीखने का अवसर मिले।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment