(प्रयागराज)34वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता का समापन
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
खिलाडिय़ों के जीवन में हमेशा प्रतियोगिता की भावना बनी रहनी चाहिए: केसरी देवी पटेलप्रयागराज 31 अक्टूबर (आरएनएस)। विद्या भारती द्वारा आयोजित 34वीं राष्ट्रीय टेबल टेनिस एवं जिमनास्टिक की प्रतियोगिता का समापन मनोज गुप्ता एवं पायल जयसवाल के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल एवं अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. बी के सिंह ने मां सरस्वती जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे, प्रांतीय खेलकूद प्रमुख अजीत सिंह एवं कादीपुर के खेल प्रमुख विजय नारायण सिंह ने किया।मुख्य अतिथि फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने समापन के अवसर पर कई प्रदेशों से आये विजेता खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाए जाने के अवसर पर समस्त उपस्थित खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ की दिलाई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें जीवन को प्रतियोगिता की तरह स्वीकार करना चाहिए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के जीवन में हमेशा प्रतियोगिता की भावना बनी रहे जीवन में आगे बढऩे का मूल मंत्र भी प्रतिस्पर्धा ही है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. बीके सिंह ने कहा कि खेल हमें जोडऩे का काम करते हैं खिलाडिय़ों को असफलता मिलने पर कभी निराश नहीं होना चाहिए हमें एक दूसरे से सदैव जुड़े रहना चाहिए खेलों से युवाओं में आगे बढ़ाने की भावना विकसित होती है इसलिए खेल प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के जीवन का अभिन्न हिस्सा बननी चाहिए।विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ राम मनोहर , प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन प्रदान किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से विद्यालय के प्रबंधक शिवकुमार पाल ,अध्यक्ष डॉक्टर आनंद कुमार श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष शरद कुमार गुप्त तथा रवि शुक्ला खेल संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश, नागरमल प्रजापत राजस्थान, संजय वर्मा दिल्ली निर्णायक मंडल के रूप में तथा प्रधानाचार्य डॉक्टर विंध्यवासिनी प्रसाद त्रिपाठी, युगल किशोर मिश्रा, विक्रम सिंह परिहार एवं इंद्रजीत त्रिपाठी, प्रदीप कुमार त्रिपाठी कादीपुर, सह प्रांतीय खेलकूद प्रमुख विमल चंद दुबे एवं संतोष तिवारी के साथ-साथ समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं अभिभावकों की भारी उपस्थिति रही।कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पांडे एवं दिनेश शुक्ला ने, धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख जगदीश सिंह ने किया कार्यक्रम का समापन क्षेत्रीय संगीत प्रमुख मनोज गुप्ता द्वारा सुमधुर कल्याण मंत्र से हुआ।
Related Articles
Comments
- No Comments...