(प्रयागराज)68वी में प्रदेशीय विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रयागराज को मिला तीसरा स्थान
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेशीय विद्यालयीय अन्डर-19 खो-खो प्रतियोगिता जनपद अयोध्या में 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल ने मिर्जापुर के मुकाबले तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। गौरतलब है कि प्रयागराज मंडल की ओर से जनपद के केवीएम इंटर कॉलेज कमला नगर के आठ खिलाडिय़ों ने प्रतिभा किया था। इस खो-खो टीम के प्रबंधक डॉ जयप्रकाश शर्मा व टीम कोच अली अहमद खान थे। प्रदेशीय विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता को तीसरे स्थान मिलने के उपलक्ष में सीएवी इंटर कॉलेज प्रयागराज में इन दिनों चल रहे राज्य स्तरीय भारोत्तलन प्रतियोगिता के दूसरा दिन जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रयागराज पी एन सिंह ने खिलाडिय़ों व टीम प्रबंधन, टीम कोच अली अहमद खान का उत्साह वर्धन किया और उन्हें सम्मानित करते हुए अगले वर्ष होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान लाने का उत्साह बढ़ाया।इस अवसर पर श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कॉलेज, दिवसाधिकारी बीएस यादव, के के त्रिपाठी, मंडलीय क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला बालिका क्रीड़ा सचिव रंजना सिंह, डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, बुलंद प्रताप राय, मुकेश सिंह, रविंद्र मिश्रा, हसबीन अहमद, डॉ हरीश चंद्र पटेल, उमेश खरे अजय यादव, बृजेश खरे, पवन सिंह, प्रसून सिंह, अश्विनी यादव, अरुण पांडेय, अंजना सिंह, आलोक विश्वकर्मा, डॉ अजय यादव, रवि शंकर आदि बहुत से क्रीडा अध्यक्ष उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...