(प्रयागराज)80 दिन में सभी तैयारियां करें पूरा- मेलाधिकारी

  • 23-Oct-24 12:00 AM

मेलाधिकारी ने दो दर्जन विभागों को दिया अल्टीमेटमप्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। तीर्थराज प्रयागराज में जनवरी- 2025 में लगने वाले महाकुंभ के तैयारियों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है जबकि कार्यदाई विभाग दिन-रात कार्यों में लगे हुए है। पहले स्नान पर्व 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा से कल्पवास शुरू हो जाएगा, ऐसे में देश और विदेश से लाखों कल्पवासी संगम नगरी 10 जनवरी से कल्पवास के लिए पहुंचने लगेंगे।महाकुंभ का पहला मुख्य स्नान पर्व 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा है । ऐसे में प्रथम स्नान पर्व अब सिर्फ 80 दिन शेष हैं, इसमें सभी विभागों को शेष तैयारियां पूरी करनी है। सबसे ज्यादा कार्य नगर निगम, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग और सिंचाई विभाग को करना है जबकि रेलवे, स्वास्थ्य विभाग, पावर कारपोरेशन सहित अन्य विभागों की तैयारियों से महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि सभी विभागों के कार्यों की मानीटरिंग सुबह-शाम हो रही है ऐसे में सभी विभागों के कार्य समय से पूरे होंगे और उसका लाभ स्नानार्थियों और श्रद्धालुओं को मिलेगा। महाकुंभ - 2025 में छह प्रमुख स्नान पर्व है। पहला मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा 13 जनवरी 2015, दूसरा मुख्य स्नान पर्व मकर संक्रांति 14 जनवरी 2025 को शाही स्नान, तीसरा मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या 29 जनवरी 2025 को दूसरा शाही स्नान,चौथा मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी का स्नान तीन फरवरी 2025 को तीसरा शाही स्नान, पांचवां मुख्य स्नान पर्व माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी 2025 को और छठवां एवं अंतिम मुख्य स्नान पर्व महाशिवरात्रि का स्नान 26 फरवरी 2025 को है। इस प्रकार से इस बार का महाकुंभ 45 दिन का होगा। शासन और मेला प्रशासन के अफसरों ने महाकुंभ में देश और विदेश के 40 करोड़ श्रद्धालुओं और स्नानार्थियों के तीर्थराज प्रयागराज आने की संभावना को देखते हुए मेला क्षेत्र एवं शहर में व्यापक स्तर पर सभी विभागों की तैयारियां चल रही है।महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि सभी विभागों के कार्यों का निरीक्षण मेला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर दिन-रात कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि विभागों के कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि बारिश की वजह से लोनिवि, नगर निगम और पीडीए का कार्य शिथिल हुआ था लेकिन समय से महाकुंभ की सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment