
(प्रेमनगर) लोक कल्याण मेला आयोजित, पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण स्लैब में बदलाव की जानकारी दी गई
- 20-Sep-25 05:48 AM
- 0
- 0
० प्रदीप साहू
प्रेमनगर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। नगर पंचायत प्रेमनगर कार्यालय में आज लोक कल्याण मेले का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं। इस अवसर पर बताया गया कि योजना के अंतर्गत अब ऋण स्लैब में बदलाव किया गया है। पहले चरण में जहां पहले 10,000 की ऋण राशि दी जाती थी, उसे बढ़ाकर अब 15,000 कर दिया गया है। इसी प्रकार, दूसरे चरण की 20,000 की राशि को बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। तीसरे एवं अंतिम चरण की राशि 50,000 पूर्ववत रखी गई है।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि जिन हितग्राहियों ने ऋण की पूरी अदायगी कर ली है, उन्हें बैंकों द्वारा क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो पथ विक्रेता एफएसएसएआई का लाइसेंस प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिनके आवेदन पूर्व में बैंकों द्वारा अस्वीकृत कर दिए गए थे, उन्हें पुन: काउंसलिंग के माध्यम से योजना से जोड़ा जाएगा। नगर पंचायत प्रेमनगर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी दीपक एक्का ने जानकारी दी कि आज आयोजित मेले में छह पथ विक्रेताओं के द्वितीय चरण के ऋण हेतु आवेदन तैयार कर बैंकों को प्रेषित किए गए हैं। उन्होंने नगर के समस्त पथ विक्रेताओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लें और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...