(फिरोजपुर)चोरी के मामले में पुलिस को मिली कामयाबी

  • 04-Feb-24 12:00 AM

फिरोजपुर (पंजाब) 4 फरवरी (आरएनएस)। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने चार दिन पहले चोरी हुई कार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस संबंधी तीन लोगों के खिलाफ पर्चा दर्ज किया गया है। एएसआई बलबीर सिंह ने बताया कि उनकी अगवाई में टीम गशत पर थी तो सूचना मिली कि 1 फरवरी को ग्रीन फील्ड पैलेस के सामने हरजिन्द्र सिंह सोनू निवासी सिटी, उदय उर्फ गोरा निवासी बुक्कन खां वाला और इनके एक अज्ञात साथी ने चुराई थी। हरजिन्द्र सिंह इस गाड़ी को बेचने के लिए अनाज मंडी में खड़ा ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। एएसआई ने बताया कि तुरंत मंडी में छापा मार उक्त हरजिन्द्र सिंह को कार सहित गिरफतार कर लिया गया जबकि उसके एवं उसके दोनों साथियों के खिलाफ पर्चा दर्ज करने के बाद उससे ओर पूछताछ की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment