(फिरोजाबाद)कपड़ा व्यापारी खुदकुशी मामले में सूदखोरों पर दर्ज हुआ मुकदमा

  • 12-Oct-23 12:00 AM

फिरोजाबाद 12 अक्टूबर (आरएनएस)। जनपद के एक कपड़ा व्यापारी द्वारा यमुना नदी में कूद कर की गई खुदकुशी के मामले में व्यापारी का मरने से पहले का एक वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सूदखोरों की तलाश में जुट गई है।मृतक की पत्नी ने चार सूदखोरों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।इन सभी के नाम व्यापारी ने खुद के द्वारा शूट किए गए वीडियो में लिए थे।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सफाई दी है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कपड़ा व्यापारी ने कहा था मम्मी मुझे माफ़ करना में जिंदगी खत्म करने जा रहा हूं। उसने सूदखोरों के नाम भी बताये थे। व्यापारी का नाम प्रशांत अग्रवाल है जो कि दक्षिण थाना क्षेत्र के सुहाग नगर के रहने वाले थे और उत्तर थाना क्षेत्र के कोटला रोड पर नगला करन सिंह में उनकी कपड़े की दुकान है। बताया यह जा रहा है कि उन पर कुछ कर्ज हो गया था कर्जदार उन्हें टार्चर करते थे जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से परेशान भी रहते थे। मंगलवार को वह पसीना वाले हनुमानजी के दर्शन की कहकर घर से निकले थे लेकिन वह सीधे यमुना नदी पर पहुंचे,उन्होंने बाइक को साइड में खड़ा किया।बाइक की डिग्गी में मोबाइल और पांच हजार रुपये भी रखे और उन्होंने बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में ईनोंन गांव पुल के पास यमुना नदी में छलांग लगा दी। प्रशांत के छोटे भाई शेंकी ने पुलिस को बताया की नहर में कूदने से पहले उन्होंने छोटे भाई को वीडियो कॉल भी किया था और बताया था वह यमुना नदी में कूदने जा रहे हैं। हम लोग जब तक यहां पर आए तब तक वह कूद चुके थे। जानकारी मिलने के बाद पुलिस के साथ-साथ उप जिलाधिकारी सदर सुश्री विकल्प, सदर विधायक मनीष असीजा मौके पर पहुंचे थे औऱ गोताखोरों को भी बुलाया गया, उनकी तलाश भी कराई गई। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन भी चला लेकिन प्रशांत का कोई पता नहीं चल सका था।बुधवार को फिर से प्रशांत की खोजबीन करायी गयी तो उनका शव गांव माली पट्टी के पास से यमुना नदी से बरामद हुआ।पुलिस मृतक की बाइक और मोबाइल कल ही बरामद कर चुकी है।बुधवार को प्रशांत का एक वीडियो भी सामने आया है जो उन्होंने नदी में कूदने से पहले बनाया है।इस वीडियो में वह रो-रो कर रहे है कि मम्मी मुझे माफ़ कर देना मुझ पर बहुत कर्जा हो गया है भीम नगर के रहने वाले पंकज,मोनू और अंशू मुझे परेशान करते है।छोटू ने आठ लाख रूपये कर्ज लिया था जिसकी मैने गारंटी ली है और उस पैसे को मुझे भुगतना पड़ रहा है। इसलिए अपना जीवन खत्म कर रहा है।मेरी बाइक खड़ी है जिसकी डिग्गी में पांच हजार रुपये और मोबाइल है।हो सके तो मम्मी मुझे माफ़ कर देना।वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत के आधार पर वीडियो में बताए गए नाम के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।सीओ सदर का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment