(फिरोजाबाद)स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत दो मंत्रियों ने लगायी झाड़ू
- 01-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
फिरोजाबाद 1 अक्टूबर (आरएनएस)।प्रधानमंत्री के आवाहन पर गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छता सेवा पखवाडा का रविवार से शुभारंभ हो गया। उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह और इलेक्ट्रॉनिक राज्य, प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।इसके साथ ही भाजपा नेताओं ने जनपद में सफाई अभियान चलाया। सांसद चन्द्रसेन जादौन ने शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।सिरसागंज में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने झाड़ू लगाकर स्वछता का संदेश दिया वहीं प्रभारी मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक राज्य मंत्री अजीत पाल सिंह ने पसीने वाले हनुमानजी मंदिर के पास झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।राज्य मंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अजीत सिंह पाल का प्रभारी मंत्री के रूप में जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में होने वाले सामूहिक रूप से स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में पसीने वाले हनुमान जी यमुना घाट के पासस्वच्छता ही सेवा है कचरा मुक्त भारत यमुना घाट पर श्रमदान मेंसम्मिलित हुए स्वच्छता की भी सभी को शपथ दिलाई। साथ में मेयर कामिनी राठौर सदर विधायक मनीष असीजा, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, अपर मुख्य सचिव होमगार्ड अनिल कुमार, जिलाधिकारी डॉ0 उज्जवल कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन एवं अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।इस दौरान कैविनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर बीमारियों को भगाने के लिए कदम उठाना चाहिए
Related Articles
Comments
- No Comments...