(बकावंड) गांव के समग्र विकास के लिए बनाई गई योजना

  • 03-Oct-25 01:17 AM

0 कोसमी ग्राम पंचायत में हुई विशेष ग्रामसभा
बकावंड, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कोसमी में विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इसमें गांव के विकास और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। ग्राम सभा में गांव के विकास के लिए योजनाएं बनाई गई। और उनके क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। ग्राम सभा में गांव के सभी सदस्यों को भाग लेने और अपने विचारों को साझा करने का अवसर मिला। ग्रामसभा के माध्यम से गांव के विकास के लिए योजनाएं बनाई जाती हैं और उनके क्रियान्वयन के लिए काम किया जाता है। ग्राम सभा में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देने से गांव के लोगों में एकता और सहयोग की भावना बढ़ती है। ग्राम सभा में और आदि कर्मयोगी योजना की कार्य योजना बनाई गई। इसके तहत गांव के शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, पशुपालन, कृषि एवं मूलभूत समस्याओं को कार्य योजना में शामिल किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोसमी के सरपंच नीलम कुमार कश्यप, आदि कर्मयोगी योजना के कोऑर्डिनेटर लीलाधार कश्यप जी, जनपद सदस्य निरबती बघेल, शंकर कश्यप पंच, दयाराम पंच, लक्ष्मीनाथ  पंच, शिबो राम पंच, दुजोॅ पटेल, सचिव खगेश्वर कश्यप, सत्यनारायण भद्रे, बैदू राम एवं गांव के माता, बहन, सियान, सजन आदि उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment