
(बकावंड) ग्रामीण भूखे मर रहे हैं, राशन दुकान में सड़ रहा है चावल
- 30-Sep-25 01:57 AM
- 0
- 0
0 ग्राम पंचायत तारापुर में राशन दुकान संचालक की मनमानी चरम पर
0 एक दुकान संचालक को दो दुकानों की जिम्मेदारी
-अर्जुन झा-
बकावंड, 30 सितंबर (आरएनएस)। विकासखंड बकावंड में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन को मटियामेट करने का काम खाद्य विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। यहां ग्रामीण भूखे मर रहे हैं और उनके हिस्से का चावल शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सड़ते पड़ा है।
साय सरकार सुशासन लाने के लिए भरपूर कोशिश कर रही है। गांवों में सभी जरूरी कार्य साय सरकार द्वारा कराए जा रहे हैं, किंतु गरीब परिवारों को दिए जाने वाला चावल ग्राम पंचायत तारापुर की लैंपस सोसायटी द्वारा संचालित है शासकीय उचित मूल्य की दुकान में सड़ रहा है। राशन दुकान में भ्रष्टाचार चरम पर है। ग्राम पंचायत के 850 राशन कार्डधारियों को बीते जुलाई एवं अगस्त का चावल व अन्य राशन आधा अधूरा दिया गया है। वहीं पचासों उपभोक्ताओं को चना और शक्कर का वितरण ही नहीं किया गया है। राशन दुकान के गोदाम में पड़े पड़े चावल सड़ रहा है। प्रबंधक प्रेमसिंह को चावल वितरण के लिए फुरसत नहीं है। विदित हो कि माह जून 2025 में ही पूर्व राशन दुकान को सस्पेंड कर लैंपस को राशन दुकान संचालन का जिम्मा सौंपा गया है इस मामले में एक जानकारी आई है कि जिस व्यक्ति कमल नेताम का दुकान फूड इंस्पेक्टर ने सस्पेंड किया था वहीं व्यक्ति अभी भी दुकान का संचालन कर रहा है। यही नहीं एक अन्य जगह दमगुड़ा की राशन दुकान भी उसे पुरस्कार स्वरूप सौंप दी गई है। बताते हैं कि तारापुर जनपद सदस्य की पत्नी की अनुशंसा पर फूड इंस्पेक्टर ने सस्पेंड राशन दुकान संचालक को 2 जगहों की राशन दुकानों के संचालन की जिम्मेदारी दे दी है। जब हमारे ग्रामीण संवाददाता राशन दुकान की रिपोर्टिंग करने पहुंचे तो राशन दुकान संचालक ने हमारे रिपोर्टर को खबर छापने पर देख लेने की धमकी तक दे डाली। ग्रामीणों का कहना है कि उनके हिस्से के चावल और अन्य सामग्री की हेराफेरी की जा रही है।
वर्सन:
की जाएगी जांच
मुझे भी मामले जानकारी मिली है। मै मौके पर जाकर जांच करूंगा, आवश्यक हुआ तो व्यवस्था में सुधार हेतु कार्रवाई भी करूंगा।
-हेमंत कुमार,
फूड इंस्पेक्टर, बकावंड
0
Related Articles
Comments
- No Comments...