(बकावंड) छोटे देवड़ा माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि की धूम, हुआ भंडारे का आयोजन

  • 01-Oct-25 12:32 PM

0 सैकड़ों ग्रामीणों ने ग्रहण की मातारानी की प्रसादी
बकावंड, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर जनपद पंचायत बकावंड अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा स्थित माता मंदिर में नवरात्रि धूमधाम से मनाई गई। मंदिर प्रांगण में भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक उत्साह और आस्था से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में ग्रामीणों सहित क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक बड़ी शामिल हुए। सभी ने पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मातारानी की प्रसादी ग्रहण की। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर देवी मां का आशीर्वाद लिया। आयोजन के दौरान गांव का माहौल पूरी तरह भक्ति और भजन-कीर्तन से गूंज उठा।इस अवसर पर ग्राम पंचायत छोटे देवड़ा के सरपंच संतोष कुमार कश्यप, देवाराम साहू, मदन लाल गोयल, पदम भारती, नारायण भारती, पंचकौड़ी भारती, अनंत गोयल, अनंत भारती, गुड्डू हेमनाथ, बलराम कोटवार और मंगल सहित अनेक ग्रामीण एवं श्रद्धालु उपस्थित थे। गांववासियों ने माता रानी के चरणों में नारियल, फल-फूल और चुनरी अर्पित कर सुख-समृद्धि की कामना की। भंडारे के सफल आयोजन पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम समाज में आपसी एकता और सद्भाव को मजबूत करते हैं।
बॉक्स
जलती रही आस्था की जोत
छोटे देवड़ा के माता मंदिर में शारदीय नवरात्रि पर ज्योत जलाकर 9 दिनों तक पूजा अर्चना की जाती रही। गांव के युवा सरपंच सतोष कुमार कश्यप, देवाराम साहू, मदन लाल गोयल, पदम भारती नारायण भारती , कलेश साहू पंचकौडी भारती, लक्ष्मी नाथ कश्यप अनंत गोयल, अनंत भारती गुड्डू हेमनाथ, किसन बलराम कोटवार सोनू, मंगल  और सभी ग्रामीण देवी माता की सेवा में जुटे रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment