(बठिंडा)राम चरित मानस के पन्ने फेंकने से मचा हड़कम्प
- 13-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
बठिंडा 13 अगस्त (आरएनएस)। पंजाब के बठिंडा में बेअदबी की बड़ी घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बठिंडा के भुच्चो मंडी काहन सिंह वाला फाटक के पास सड़क पर पवित्र ग्रंथ राम चरित मानस के पन्ने मिलने से स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है। इस ग्रंथ को फाड़कर किसी ने शरारत की है या फिर किसी ने इस ग्रंथ को रद्दी पुस्तक समझकर फेंक दिया है, इस बारे जांच चल रही है।फिलहाल मामले को लेकर बठिंडा पुलिस जांच कर रही है। इस पवित्र ग्रंथ को यहां पर फेंकने वाला कौन है, इस बारे भी जांच चल रही है। सड़क पर जाते मोटरसाइकिल सवार ने इस पवित्र ग्रंथ के पन्नों को उठाया और एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन जारी है। अभी तक यह साफ नहीं कि सच में बेअदबी है या फिर कुछ और।
Related Articles
Comments
- No Comments...