(बडऩगर)नशे में धुत्त फायर ब्रिगेड के ड्राइवर ने ली पिता पुत्र सहित एक अन्य की जान

  • 13-Jun-25 12:00 AM

एक की मौके पर तो दो की इलाज के दौरान मौतपहुंचे प्रशासनिक अधिकारीड्राइवर को हटाया, अन्य दोषियों पर भी होगी कार्रवाईबडऩगर, आरएनएस, 13 जून। उज्जैन जिले के बडऩगर के नयापुरा बायपास पर फायर ब्रिगेड के नशे में धुत ड्राइवर ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। घटना के बाद ड्राइवर को पद से हटा दिया है। पुलिस के अनुसार नगर पालिका के फायर स्टेशन को बरगुंडासेरी रोड पर आग लगने की सूचना मिली थी। फायर ब्रिगेड का ड्राइवर सतीश सोलंकी तेज गति से ग्राम भोमलवास की तरफ जा रहा था।ऐसा हुआप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग बुझाने जा रही फायर ब्रिगेड को ड्राइवर तेज गति से चला रहा था। इस दौरान ड्राइवर ने एक शख्स को टक्कर मारी, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद वाहन पलट गया और घिसटता चला गया। इसकी चपेट में अन्य लोग भी आ गए।एक की मौके पर तो दो की इलाज के दौरान मौतलापरवाही से चलाते हुए संगम चौराहा के यहां नयापुरा बायपास पर रास्ते में चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में सुजल कमलसिंह (16) ग्राम पीलझलार की मौके पर ही मौत हो गई। आयुष पुत्र जितेन्द्र ग्राम धतुरिया व जितेन्द्र पुत्र मोहनदास ग्राम धतुरिया को उज्जैन रेफर किया गया था। यहां चरक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।यह हुए घायलसंतोष फकीरचंद 45 वर्ष बडऩगर, उजाला सेंगर 35 वर्ष, तनीषा जितेन्द्र 3 वर्ष, जितेन्द्र यादव 34 वर्ष रामगढ़ कॉलोनी बडऩगर की हालत गंभीर है। घायलों को बडऩगर के शासकीय चिकित्सालय लाया गया।पहुंचे प्रशासनिक अधिकारीसूचना मिलते ही घटनास्थल पर तहसीलदार माला राय, एसडीओपी महेन्द्र परमार, थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के साथ प्रशासन पहुंचा। क्रेन की मदद से वाहन को रोड से हटाया। ड्रायवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया है।ड्राइवर को हटाया, अन्य दोषियों पर भी होगी कार्रवाईघटना के बाद नपा प्रशासन ने ड्राइवर सतीश सोलंकी को हटा दिया है। वहीं, जब वाहन लेकर सतीश निकला तो नशे में होने के बावजूद उसे टोकन किसने दिया, इसकी भी जांच की जाएगी। मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायतानपा अध्यक्ष अभय टोंग्या ने बताया कि सभी घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उचित उपचार करवाने के निर्देश नपा अधिकारियों को दिए हैं। टोंग्या ने प्रत्येक घायल को 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी की है। उन्होंने कहा कि मृतकों को आर्थिक सहायता देने के लिए कलेक्टर से चर्चा की है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment