(बड़कागांव)आदर्श विवाह करने पर आरटीएसएम द्वारा होंगे सम्मानित:कुंज बिहारी साहू
- 19-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बड़कागांव 19 दिसंब (आरएनएस)। राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के अशोक नगर रांची स्थित देसी ढाबा में एक आवश्यक बैठक कर निर्णय लिया गया कि साहू समाज में आदर्श विवाह करने पर दोनों विवाहित जोड़े तथा उनके माता-पिता को सम्मानित किया जाएगा।आरटीजीएम के प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू ने साहू समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में तिलक दहेज एक बहुत बड़ी बीमारी बन गई है इस बीमारी को खत्म करने की जरूरत है और उन्होंने आगे कहा कि समाज में जो व्यक्ति आदर्श विवाह बिना तिलक दहेज बिना विवाह अपने लड़के लड़कियों को करता है तो उसे पूरा समाज के तरफ से सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रदेश मंत्री कुंज बिहारी साहू ने कहा कि समाज में एकता बनाए रखने की बहुत जरूरत है इस महंगाई के दौर में समाज में दहेज की प्रथा बढ़ते हुए बीमारी समाप्त करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए अह बहुत खतरनाक बीमारी है इसे जड़ से मिटाना होगा दहेज मुक्त शादी करने पर आरटीएसएम ने पूरे वैश्य समाज को सम्मानित करेगा ,हजारीबाग जिलाअध्यक्ष नंदलाल साहू ने कहा कि कन्यादान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं होता आवश्यकता है समाज अपने भूल को स्वीकार करें दहेज मुक्त विवाह को स्वीकार करें जिससे समाज का उत्थान हो, उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि दहेज प्रथा अभिशाप है इसे अति शीघ्र समाप्त करने की आवश्यकता है। मुख्य रूप से बैठक में हरिनाथ साहू, केदार साव ,प्रियंका कुमारी, रामविलास साहू रणधीर साहु , दिलीप साव, बैजनाथ साहू उपेंद्र साव, एवं अन्य दर्जनों लोग शामिल रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...