(बड़कागांव)एसडीपीओ पवन कुमार के निर्देश पर सीकरी में मोटरसाइकिल जांच अभियान चलाया

  • 11-Dec-24 12:00 AM

बड़कागांव 11 दिसंबर (आरएनएस)। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार के निर्देशानुसार सिकरी ओपी थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा सिकरी राजाबागी बड़कागांव मुख्य पथ पर ड्राइवरी लाइसेंस , बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले एवं कम उम्र के चालकों की जांच पड़ताल की गई।जिसमें 14 बाइक पकड़े गए सभी के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट हजारीबाग भेजी गई।हालांकि सभी पकड़े गए वाहन के मालिकों को बाइक सुपुर्द कर दिया गया।जांच के दरमियान थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह के द्वारा वैसे लोग जो हेलमेट टांग करके चल रहे थे उन्हें अपने हाथों से हेलमेट पहनाया और जीवन की सुरक्षा को लेकर बात बताई। एसडीपीओ पवन कुमार ने कहा कि इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी, सभी वाहन मालिक नियम का पालन करें। जो भी नियम का पालन नहीं करेंगे उन पर नियम संगत कार्रवाई होगी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मोटरसाइकिल जांच कार्यक्रम में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह सहित पुलिस सशस्त्र बल शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment