(बड़कागांव)जनता ने रोशन लाल चौधरी को खुलकर आशीर्वाद दिया- कोलेश्वर गंझु

  • 24-Nov-24 12:00 AM

बड़कागांव 24 नवंबर (आरएनएस)। बड़का गांव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी रोशन लाल चौधरी ने रिकॉर्ड मत प्राप्त करते हुए जीत हासिल की है । पूरे विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ,आजसू, लोजपा, जदयू के कार्यकर्ताओ को खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जीत की खुशी का जश्न सुदूर ग्रामीण ग्रामीण क्षेत्रों में भी खूब देखा जा रहा है । बड़कागांव प्रखंड के अति सुदूर ग्रामीण क्षेत्र उरेज गांव में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव वरिष्ठ नेता कोलेश्वर गंझु के नेतृत्व में भारी संख्या में भाजपा और आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब अबीर गुलाल लगाकर मिठाई बांट जश्न मनाया। गांव में द्वार द्वार जाकर लोगों को रोशन लाल चौधरी के विधायक बनने का संदेश दिया। मौके पर कोलेश्वर गंझु ने कहा कि जनता ने रोशन लाल चौधरी का 15 वर्षों तक इम्तिहान लिया। जिसका 2024 में जनता ने खूब आशीर्वाद दिया और रोशन लाल चौधरी जी रिकॉर्ड मत प्राप्त कर विजय हासिल किए। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्य रूप से एतवा गंझु, जागेश्वर गंझू ,रविंद्र गंझु, मैनेजर गंझु, रमन गंझु, दिनेश करमाली जितेंद्र गंझु, गोवर्धन गंझु के अलावा कई लोग शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment