(बड़कागांव)फरार अभियुक्त अजीत ठाकुर के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

  • 08-Dec-24 12:00 AM

बड़कागांव 8 दिसंबर (आरएनएस)। बड़कागांव डाड़ीकलां पुलिस ने फरार अभियुक्त चेपा कलां निवासी अजित ठाकुर के घर पर इश्तेहार चिपकाया। डाड़ीकलां ्र स् ढ्ढ संजय सिंह ने बताया कि डाड़ी कलां थाना में कांड संख्या 225/24 प्राथमिकी दर्ज है यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश अनुसार किया गया है चेपा कलां में अभियुक्त के घर साथ ही पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में ढोल बजा के साथ इश्तहार चिपकाया गया है इनके विरुद्ध शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप है जो गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहा है मौके पर थाना के पुलिस सशस्त्र बल के साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment