(बड़कागांव)बड़कागांव के आराहरा में भाकपा माओवादी ने चिपकाया पोस्टर
- 02-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
24 वां वर्षगांठ पर युवकों से संगठन में भर्ती होने की अपील कीबड़कागांव 2 दिसंबर (आरएनएस)। प्रखंड में भाकपा माओवादी की एक बार फिर से दस्तक दी है।दस्तक देते ही संगठन के द्वारा धमकी भरा पर्चा चिपकाया है।पर्चा में कोल कंपनी के विरुद्ध लिखा हुआ है .साथ ही साथ ग्रामीण जनता को अपने हक और अधिकार के लिए लडऩे के लिए हथियार उठाने की बात कही गई है. भाकपा माओवादी के 24 वाँ वर्षगांठ के मौके पर सभी युवक युवतियों के को संगठन में भर्ती होने की भी अपील की गई है।उक्त पर्चा बड़कागांव के ओपी डाड़ीकला थाना अंतर्गत लगांतू आराहारा चेपाखुर्द मोड़ में चिपकाया गया था।जिसको सुबह ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को सूचना दी तत्पश्चात डाड़ीकला पुलिस मौके पर पहुंचकर पर्चा को उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिया।इस संबंध में डाड़ीकला थाना प्रभारी पिंटू कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पर्चा को लेकर जांच जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...