(बड़कागांव)बुढ़वा महादेव जल मीनार के पाइप से हो रहा है ,पानी का लीकेज
- 11-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
-सड़क में जल जमाव व कीचड़ से ग्रामीण परेशान बड़कागांव 11 दिसंबर (आरएनएस)। बुढ़वा महादेव में स्वच्छता एवं पेयजल विभाग से साढ़े 6 करोड़ की लागत राशि से घर-घर पानी पहुंचाने के लिए जलमिनार का निर्माण किया गया है। सिरमा पंचायत के पगार गांव आंगनबाड़ी केंद्र के पास में पाइप फटने से सड़क में ही पानी का जमाव हो जा रहा है ।सड़क में ही भारी कीचड़ हो जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि विगत 10 महीनों पाइप फटा हुआ है परंतु ठेकेदार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।कीचड़ होने से मोटरसाइकिल व साइकिल चालक प्रतिदिन गुजरते वक्त गिर जा रहे हैं।इस संबंध में जल मीनार योजना के ठेकेदार को हम ग्रामीण शिकायत करते-करते थक गए लेकिन हम लोगों की बातें सुनी नहीं जा रही है। इस संबंध में सिरमा पंचायत के मुखिया को जल जमाव की जानकारी दी गई है। इस संबंध में मुखिया ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए ठेकेदार से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया गया है। बावजूद इसका समाधान नहीं हो रहा है। मेन पाइप को घरों में जो कनेक्शन दिया जा रहा है। वहां लगे नोजल और पाइप जमीन के ऊपर रहने के कारण वाहन के आवागमन के कारण पाइप फट जा रहा है। जबकि मेंन पाइप को जमीन के अंदर गार्ड कर दोनों तरफ कनेक्शन देना था।पड़रिया आंगनबाड़ी केंद्र के पास भी पाइप फटा हुआ है।वही पड़रिया मुस्लिम मोहल्ला में पानी नहीं पहुंचने के कारण वहां के ग्रामीण काफी परेशान है।इस संबंध में मुंशी मनोज ठाकुर ने बताया कि जहां-जहां जल का जमाव हो रहा है। वहां रिपेयरिंग का कार्य शुरू हो गया है। बाहर से पाइप मंगाने में समय लगा आने में देरी होने के कारण काम नहीं हो पा रहा था। काड़तरी में कामचालू हो गया है। एक-दो दिन के अंदर सभी जगह काम हो जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...