(बड़कागांव)मारपीट को लेकर थाना में तीन लोगों पर मामला दर्ज

  • 21-Nov-24 12:00 AM

पुलिस ने कहा कि गंभीरता से जांच के पश्चात कार्रवाई की जा रही हैबड़कागांव 21 नवंबर (आरएनएस)। बड़कागांव अंबेडकर मोहल्ला में मकान बनाने के दौरान जमीन विवाद को लेकर गोतीया में मारपीट हो गई । इस संबंध में सोनी कुमारी (पिता स्वर्गीय कामेश्वर राम )के आवेदन पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 282/24 के तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।आवेदिका सोनी कुमारी ने कहा है कि 18 नवंबर के सुबह करीब 8:00 बजे मेरी मां मोसोमात गीता एवं बहन लक्ष्मी कुमारी आवास बनाने के लिए भूमि पूजन कर रही थी। इसी बीच मेरे बड़े पापा बालेश्वर राम और उनका छोटा बेटा अवधेश राम, बड़ी मां शकुंतला देवी ने लोहे का रॉड एवं लोहे का दाब लेकर आए और गाली गलौज करते हुए हम लोग के साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। और कहने लगे कि तुम लोगों को यहां रहने नहीं देंगे।आवेदन में सोनी कुमारी ने अवधेश कुमार द्वारा बहन लक्ष्मी कुमारी का कपड़ा फाड़ देने, दुव्र्यवहार करने, बालेश्वर राम द्वारा लोहे का दाब से हमला कर माथा फाड़ देने, गला दबा कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। थाने में दर्ज मामले में बालेश्वर राम, पत्नी शकुंतला देवी एवं पुत्र अवधेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। वही दूसरे पक्ष से बालेश्वर राम भी थाने में आवेदन दिया है , बालेश्वर ने कहा कि 2021 में जमीन विवाद को लेकर पंचायत हुई थी। दोनों पक्ष में सहमति बनी थी । मसोमात गीता देवी के द्वारा जबरन जमीन में मकान बनाने का काम शुरू किया जा रहा था। जिसे रोकने के लिए गया तो हम लोगों के साथ मारपीट किया गया ,थाने में आवेदन दिया हूं। वही बड़कागांव पुलिस ने बताई कि मामले को गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment