(बड़कागांव)वन विभाग ने अवैध कोयला उत्खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर कोयला जब्त किया
- 17-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
बड़कागांव 17 दिसंबर (आरएनएस)। अवैध कोयला उत्खनन एवं कारोबार को लेकर इन दिनों बड़कागांव वन क्षेत्र में डीएफओ के निर्देशानुसार एसीएफ अविनाश कुमार परमार और वन क्षेत्र पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निरंतर छापेमारी की जा रही है। वन कर्मियों के द्वारा सोमवार की देर रात बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत रुदी जंगल से अवैध कोयला उत्खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर को गोंदलपुरा गांव के रास्ते में पकड़ा गया। इस दौरान कोल माफियाओ के ,भारी संख्या में समर्थक अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को घंटो तक रोके रखा, और हंगामा करते रहे। इस दौरान काफी गहमा गमहमी तनाव व स्थिति काफी भयावह हो गया था। जिसे देखते हुए वन विभाग के वरीय पदाधिकारी एसीएफ एके परमार ने जिले व प्रमंडल के वरीय पुलिस पदाधिकारी से बातचीत कर स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया। स्थिति नियंत्रण में होते ही वन विभाग ने दोनों अवैध कोयला ट्रैक्टर को बड़कागांव वन क्षेत्र कार्यालय ले लाया गया। जिसमें रूदी जंगल में अवैध कोयला खदान संचालक, अवैध कोयला कारोबार में शामिल व्यक्ति के अलावा वाहन मालिक पर एफआईआर दर्ज किया गया है। पिछले 17 दिनों में वन विभाग ने कुल 5 अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है। एसीएफ अविनाश कुमार परमार ने कहा कि अवैध कोयला कारोबार को लेकर निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...