(बड़कागांव) अंचलाधिकारी ने बड़कागांव के तीन बालू यार्ड का किया निरीक्षण

  • 19-Dec-24 12:00 AM

बड़कागांव 19 दिसंबर (आरएनएस)। बड़कागांव प्रखंड पिछले चार-पांच वर्षों से बालू यार्ड संचालित है। बृहस्पतिवार को बड़कागांव अंचल अधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में बड़कागांव प्रखंड के तीन बालू यार्ड का निरीक्षण किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल के नेतृत्व में कोयलंग गांव में स्थित जितेंद्र कुमार, बिंदेश्वर दांगी उर्फ बिंदु एवं तलसवार गांव स्थित अशोक महतो का बालू यार्ड जांच किया गया। बालू यार्ड मालिकों से संबंधित कागजातों की मांग की गई तो किसी ने न स्वयं प्रस्तुत हुए न ही कागजात प्रस्तुत कर पाए। इस संबंध में तीनों बालू यार्ड मलिक को नोटिस दी जा रही है ताकि समय पर कागजात की प्रस्तुति कर सके। उन्होंने कहा कि जब तक कागजात की प्रस्तुति नहीं की जाती है तब तक बालू का उठाव नहीं करना है। सभी बालू यार्ड में बालू की मापी की गई है। प्रखंड में संचालित 12 बालू यार्डो की जांच भी की जाएगी। अभी तक एक ही बालू यार्ड नयाटांड (बहबलपुर)वैध है।इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी प्रहलाद मांझी, नंदकिशोर राम,आशिष कुमार सोनी,अमीन नरेंद्र प्रसाद, दुलारचंद महतो, चौकीदार गौतम कुमार इत्यादि लोग शामिल थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment