(बड़कागांव) बीते 5 दिनों से बेटा लापता पिता ने थाने में शना: दर्ज कराया

  • 09-Dec-24 12:00 AM

बड़कागांव 9 दिसंबर (आरएनएस)। रवि कुमार उर्फ कुटुन 17 वर्षीय ( पिता कृष्णा महतो) ग्राम पंडरिया निवासी पिछले 5 दिनों से घर से लापता है। पिता कृष्णा महतो ने बड़कागांव थाना में बेटे की गुमशुदगी को लेकर आवेदन देकर सनहा दर्ज कराया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि 5 दिसंबर शाम 5:00 बजे से मेरा बेटा घर से लापता है। इसकी मानसिक स्थिति थोड़ी ठीक नहीं है ,वह सफेद टी शर्ट और आसमानी जींस पहने हुए हैं। कृष्णा महतो ने किसी को भी इसकी जानकारी मिलने पर फोन नंबर8936041629,9508055233 नंबर में जानकारी देने का अपील किया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment