क्या रोहित और विराट अगला विश्व कप खेलेंगे? गौतम गंभीर के जवाब से उठे सवाल
- 15-Oct-25 03:49 AM
- 0 likes
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 5 बड़ी भारतीय पारियां, रोहित शर्मा शीर्ष पर
- 15-Oct-25 03:48 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
बड़कागाँव 9 दिसंबर (आरएनएस)। बड़कागाँव विधानसभा विधायक रोशन लाल चौधरी ली शपथ,क्षेत्र के विकास के लिए दी प्रतिबद्धता।इस दौरान उन्होंने बिरसा भगवान की धरती,विधानसभा को नमनआप सबों की आवाज बनूंगा_विकास की पटल परबड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और क्षेत्र का नए पटल पर लाने के लक्ष्य के साथ आज झारखंड विधानसभा पहुंचकर लोकतंत्र के मंदिर को नमन किया।झारखंड विधानसभा के मंदिर पर पहुंचाने का अवसर प्रदान करने के लिए बड़कागांव विधानसभा के सभी देवतुल्य जनता का आभार। यह पल मेरे लिए गर्व,ऐतिहासिक,स्मरणीय और कृतज्ञता से भरा हुआ है,मैं आपका सेवक था–हूं और हमेशा बनकर क्षेत्र की आवाज़ को बुलंद करूंगा और बड़कागांव विधानसभा में विकास के हर सपने को साकार करने में अपना पूरा जीवन का अमोल तन न्योछावर करने का काम करूंगा।क्षेत्र की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का संकल्प लिया।उन्होंने बड़कागाँव विधानसभा की जनता ने मुझे जो विश्वास और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। मेरा यह दायित्व है कि मैं क्षेत्र के हर नागरिक की उम्मीदों पर खरा उतरूं, मेरा उद्देश्य केवल जनता का प्रतिनिधित्व करना नहीं है, बल्कि उनकी समस्याओं का समाधान करना।मैं अपने क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और आधारभूत संरचना में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना, किसानों को तकनीकी और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना ,
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies