(बड़वानी)प्रिंसिपल को हटाने पर छात्रों ने सड़क पर बैठकर किया विरोध प्रदर्शन
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
बड़वानी 8 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के पाटी विकासखंड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोकराटा में बुधवार को छात्रों ने प्राचार्य रजनी पडिय़ार को अचानक हटाए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया। सुबह 11 से शाम 5 बजे तक चले इस धरने में छात्रों ने स्कूल के सामने सड़क पर बैठकर प्राचार्य को वापस पदस्थ करने की मांग की।प्राचार्य रजनी पडिय़ार को बोकराटा से हटाकर ग्राम चौकी हाई स्कूल में ट्रांसफर किया गया है। इस निर्णय से नाराज छात्रों ने हंगामा किया। कक्षा 10वीं के छात्र बबलू डावर ने बताया कि प्राचार्य को बिना किसी पूर्व सूचना या कारण बताए हटा दिया गया। उन्होंने कहा कि रजनी पडिय़ार अच्छी टीचर थीं, जो छात्रों से परिवार जैसा व्यवहार करती थीं और पढ़ाई पर पूरा ध्यान देती थीं।गांव के लोगों ने भी छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन किया। ग्रामीण रितेश ने बताया कि उन्हें भी इस निर्णय की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि प्राचार्य मैडम ने स्कूल का माहौल बेहतर बनाया था और उनका हटाया जाना छात्रों के भविष्य के साथ अन्याय है।प्रदर्शन स्थल पर पहुंचीं तहसीलदार बबली बरडे ने छात्रों से चर्चा की और मामले को संज्ञान में लेते हुए शिक्षा विभाग से बात कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बीईओ राजश्री पंवार ने भी मामले की गंभीरता से जांच कर उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।छात्र रितेश और सारिका ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी और प्राचार्य मैडम को वापस नहीं लाया जाएगा, तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने तत्काल ट्रांसफर आदेश को निरस्त करने की मांग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...