(बड़वानी)मोटरपंप से तार चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, पुलिस ने पांच आराोपियों को किया गिरफ्तार

  • 07-Apr-25 12:00 AM

बड़वानी 7 अप्रैल (आरएनएस)। जिले की अंजड़ थाना पुलिस ने किसानों के मोटरपंप से तांबा और एल्युमिनियम के तार चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ा है। मोहीपुरा गांव में किसानों की शिकायतों के बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संदेही आकाश चौहान को पकड़ा। उसने अपने साथियों के साथ चोरी करना कबूल किया।पुलिस ने आकाश कोली, नानूराम चौहान, दीपक चौहान और अजय डावर को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी बड़दा पुनर्वास के रहने वाले हैं। चोरी का माल खरीदने वाले आंवली पुनर्वास निवासी गोलू बड़वाया को भी पकड़ा गया।पुलिस ने आरोपियों से 94 किलो 200 ग्राम तांबा और एल्युमिनियम तार बरामद किया है। इसकी कीमत 1 लाख 11 हजार रुपए है। चोरी में इस्तेमाल किए गए उपकरण और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment