(बड़वानी) नर्मदा सेवा सेना ने बड़वानी म़े की क्षमा आरती
- 11-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भाजपा सरकार ने नर्मदा को लूटाबड़वानी में सीवेज लाईन डालने का काम इजरायल की कंपनी को?कहीं इजराईली कंपनी शैल कंपनी तो नहीं ,जांच करे सरकार-भूपेन्द्र गुप्ताबड़वानी 11 अक्टूबर (आरएनएस)। नर्मदा सेवा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बड़वानी के राजघाट में मां नर्मदा की महा आरती आयोजित की गई। ग्यारह कन्यायों के पूजन से कार्यक्रम शुरू करने के साथ ही विधि विधान से मां नर्मदा की पूजा की गई।इस अवसर पर गुप्ता ने कहा की मां नर्मदा के साथ मध्य प्रदेश सरकार ने धोखा किया है उसे 11 झूठे वचन दिए गए हैं।2017 में मां नर्मदा को जीवंत नदी का दर्जा देने का संकल्प भी पूरा नहीं हुआ।लूट भ्रष्टाचार में मां को भी नहीं छोड़ा।गुप्ता ने आरोप लगाया कि बड़वानी में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का काम एक इजरायली कंपनी टहलÓ को दिया गया।गुप्ता ने आशंका व्यक्त की कि यह किसी भ्रष्ट अफसर या नेता की शैल कंपनी हो सकती है।सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए क्योंकि कंपनी काम छोड़कर भाग गई है।गुप्ता ने यह भी बताया कि एसटीपी ऐसी जगह बनाया गया जो पूरा डूब गया है ,ऐसी डीपीआर किसने बनाई और स्वीकृत कैसे हुई ये जांच का विषय है?गुप्ता ने मांग की कि बिना सूचना पानी छोडऩे से बड़वानी में भारी तबाही हुई है।सरकार उनके व्यवस्थापन की व्यवस्था करे और पीडि़तों को मुआवजा दे।महाआरती कार्यक्रम में पानसेमल की विधायक चंद्रभागा किराडे,राजेन्द्र मंडलोई,नर्मदा सेवा सेना के जिला अध्यक्ष मनीष गोयल,गांधी चौपाल के समन्वयक बाबू भाई, महेंन्द्र पटैल सहित लगभग 500 से अधिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में महिलायें शामिल थे।ॉ
Related Articles
Comments
- No Comments...