(बड़वानी) बड़वानी में सब्जियों के नहीं मिल रहे उचित दाम, मवेशियों को खिला रहे किसान

  • 25-Jul-24 12:00 AM

बड़वानी,25 जुलाई (आरएनएस)। अन्य जिलों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, मगर बड़वानी में हालात उल्टे हैं। यहां किसानों ाके सब्जियों के उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। परेशन किसान सब्जियां फेंकने अथवा मेवशियों ाके खिला रहे हैं। बड़वानी के किसान दीपक गेहलोत ने बताया कि चार एकड़ खेत में बैंगन की फसल लगाई थी। थोक मंडी में इसके एक या दो रुपये किलो भाव मिल रहे हैं। इसकी लागत ही 15 रुपये किलो तक है तो किसान को तो नुकसान ही होगा। मजदूरी भी 250 से 300 रुपये है। ऐसे में दस क्विंटल बैंन गोशाला में गायों को देकर आ गए। क्षेत्र के किसान संजू रामा काग ने बताया कि एक एकड़ में गिलकी लगाई थी। उत्पादन में खाद-बीज व दवाइयों को मिलाकर करीब 70 हजार रुपये खर्च आया। गिलकी 12-12 किलो के पैकेट बनाकर इंदौर व अन्य शहरों में बेचने भेजे, लेकिन लागत तो दूर की बात, परिवहन खर्च महंगा पड़ गया। मंडी में जितना माल भेजा, उसका एक रुपये मुनाफा नहीं मिला। खेत में सब्जी तुड़ाई की मजदूरी जेब से देना पड़ी। एक एकड़ में सब्जी तुड़ाई की मजदूरी 1200 से 1300 रुपये लगे, लेकिन मंडी में थोक भाव महज दो से तीन रुपये किलो मिल रहा है। एक एकड़ में लगे गिलकी की बेल, व बांस-बल्लियां निकल रहे हैं।अनिल पुरोहित




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment