(बड़वानीग)ग्राहक बनकर मेडिकल स्टोर पर पहुंची नकाबपोश युवती, मोबाइल चोरी करके हुई फरार

  • 23-Jun-25 12:00 AM

बड़वानी 23 जून (आरएनएस)। जिले में रविवार सुबह करीब 10 बजे एक मेडिकल स्टोर से नकाबपोश युवती मोबाइल चोरी करके फरार हो गई। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। मामला अंजड़ थाना क्षेत्र के बस स्टैंड का है।पीडि़त दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवती की तलाश कर रही है।अंजड बस स्टैंड पर स्थित मेडिकल दुकानदार विजय जैन में बताया कि एक नकाबपोश युवती ग्राहक बनकर दुकान पर आई। युवती ने कुछ दवाइयां मांगी। जब विजय जैन सामान लेने के लिए पीछे मुड़े, तब युवती ने काउंटर पर रखा मोबाइल फोन अपने बैग में रख लिया। इसके बाद वह सामान का पैसा चुकाकर दुकान से चली गई।कुछ देर बाद जब दुकानदार ने देखा तो उनका मोबाइल गायब था। घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में सफेद स्कार्फ पहनी युवती साफ दिखाई दे रही है।पुलिस के अनुसार, इस समय क्षेत्र में एक गिरोह सक्रिय है, जो दुकानदारों को बातों में उलझाकर सामान चोरी करता है। पीडि़त विजय जैन ने अंजड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवती की तलाश कर रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment