
(बड़ी खबर)(रायपुर) अमित जोगी ने पाटन सीट से नामांकन दर्ज कर सबको चौंकाया
- 30-Oct-23 10:07 AM
- 0
- 0
0-पाटन सीट पर टिकी सबकी निगाहें
रायपुर, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। राज्य की राजनीतिक समीकरण में आज अचानक बदलाव आ गया है। जुनियर जोगी ने पाटन विधानसभा सीट पर ताल ठोंक कर सबको चौंका दिया है। प्रदेश की बाकी विधानसभा सीटों पर जो मुकाबला होना है वह तो तय है, लेकिन इन सबके बीच अब पाटन सीट पर सबकी निगाह टिकी होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पाटन विधानसभा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने नामांकन दाखिल कर सबको चौंका दिया है। अमित जोगी ने बड़ी प्लानिंग के साथ नामांकन भरा है। पहले जोगी कांग्रेस ने शीतकरण महलवार को प्रत्याशी घोषित किया था। इसके बाद नामांकन की अंतिम तारीख को अचानक अपना पर्चा दाखिल कर दिया। पार्टी ने इसकी भनक किसी को नहीं लगने दी। अमित जोगी के चुनाव लडऩे से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बीजेपी से उम्मीदवार सांसद विजय बघेल का सियासी समीकरण बिगड़ गया है। अमित की एंट्री से कांग्रेस यानी भूपेश बघेल को नुकसान की आशंका है और विजय बघेल को फायदा भी मिल सकता है। चाचा-भतीजे के इस जंग में अमित जोगी बाजी भी मार ले जाए तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।
पाटन में त्रिकोणी मुकाबला :
मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार का जाति प्रमाण-पत्र रद्द किए जाने से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ पाया था। पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ माना जाता है। ऐसे में पाटन से जोगी की एंट्री चर्चा का विषय बना हुआ है। भाजपा ने सबसे पहली सूची में सांसद विजय बघेल को पाटन से प्रत्याशी बनाकर सबको चौका दिया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भतीजे विजय बघेल को बीजेपी ने पाटन विधानसभा में उतारकर सियासी सहगर्मी बढ़ाई थी। अब अमित जोगी के पाटन से चुनाव लडऩे के बाद राजनीतिक माहौल और गरमा गया है।
डीके-
००
Related Articles
Comments
- No Comments...