
(बड़ी खबर)(रायपुर) कांग्रेसजनों को कोसने के अलावा भाजपाईयों के पास कोई काम नहीं - मल्लिकार्जुन खडग़े
- 03-Nov-23 09:19 AM
- 0
- 0
0-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अभनपुर में आमसभा को किया संबोधित
रायपुर, 03 नवंबर (आरएनएस)। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज अभनपुर में आयोजित आमसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना लगाया। उन्होंने पीएम मोदी को झूठ बोलने का कारखाना तक कह दिया।
छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इन दिनों केन्द्रीय नेताओं का लगातार छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। इसी क्रम में आज कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर पहुंचे हैं। आमसभा को संबोधित करते हुए श्री खडग़े ने कहा कि पहल भाजपाई इंदिरा गांधी से लेकर नेहरू जी तक का सम्मान करते थे। मगर वर्तमान में पीएम श्री मोदी के साथ भाजपा के तमाम नेता केवल और केवल कांग्रेसियों को अपशब्द देने का काम करते हैं। श्री खडग़े ने आदिवासियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज आदिवासी तडफ़ रहे हैं। मणिपुर में कितना नुकसान हो रहा है। लोग एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, परंतु मोदी जी वहां एक बार भी नहीं गए। उन्हें केवल छत्तीसगढ़ में ईडी, सीबीआई और आईटी के लोगों को भेजने की चिंता सताते रहती है। उन्होंने केन्द्रीय एजेंसियों के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता और साथी इससे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ में पुन: कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि भाजपा के बड़े नेता केवल झूठ बोलने का काम कर रहे हैं।
पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री पर साधा निशाना :
श्री खडग़े ने कहा कि यहां की राज्य सरकार ने बेहतरीन काम किया है, लेकिन श्री मोदी और शाह यहां का माहौल खराब करने का काम करते हैं और यहां आकर लोगों को झूठ बोलते हैं। खुद का किया हुआ वादा उन्हें याद नहीं है, परंतु कांग्रेस के वादों को लेकर सवाल खड़े करते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वादे भूपेश सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, आत्मानंद स्कूल, बिजली बिल हाफ यह सब कांग्रेस ने ही किया है।
गरीबों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दिलाने का जिम्मा कांग्रेस ने उठाया है। केजी से लेकर पीजी तक की शिक्षा फ्री करने का ऐलान हमने किया है। 500 रूपए की गैस सिलेंडर की सब्सिडी ओर 200 यूनिट तक बिजली फ्री का ऐलान कांग्रेस ने किया है। भाजपाई इसे लेकर केवल और केवल झूठ बोलते हैं।
केन्द्र सरकार करती है भेदभाव :
श्री खडग़े ने कहा कि केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ को पैसा काटकर भेजा जा रहा है, ये लोगों का पैसा है। ये जीएसटी का पैसा है ये माइनिंग का पैसा है। कांग्रेस के लोग देश के लिए बलिदान दिए हैं, सूची पर चढ़े हैं। लेकिन आरएसएस के लोग आज तक कोई जेल तक नहीं गए। इंदिरा गांधी और नेहरू जी का भाजपाई भी सम्मान करते थे, लेकिन मोदी जी कांग्रेस को गालियां देने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि आज तक न 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी मिली और न ही 15 लाख लोगों के खाते में पैसा आया। मोदी जी झूठ बोलते हैं, इसीलिए उन्हें झूठ का सरदार कहा जाता है।
डीके-
००
Related Articles
Comments
- No Comments...