(बड़ी खबर)(रायपुर) कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी करने आज दिल्ली में बैठक

  • 17-Oct-23 07:08 AM

रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जल्द ही जारी हो जाएगी। दूसरी लिस्ट में उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाने आज दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक है।
एआईसीसी संगठन महामसचिव केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में शामिल होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार शाम ही दिल्ली रवाना हो गए थे। आज होने वाली बैठक में सिंगल नामों पर जहां मुहर लगनी है तो वहीं कुछ सीटों पर दो नामों का पैनल भेजा गया है। इन नामों पर गंभीर मंथन के बाद एक नाम पर मुहर लगेगी। इसे लेकर कांग्रेस की टिकट चाहने वाले दावेदारों की दिलों की धड़कनें तेज हो गई है। बताया जाता है कि कांग्रेस के कुछ दावेदार पहली लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली की दौड़ भी लगा चुके हैं। अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस आलाकमान और सीईसी किन नामों पर अपनी सहमति देती है। ज्ञात हो कि नवरात्रि की आगाज के साथ ही कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची जारी हो गई थी। अब दूसरी सूची 18 से 20 अक्टूबर के मध्य जारी हो जाएगी। पीसीसी सूत्रों की माने तो पार्टी के प्रत्याशी ऐतिहासिक मतों के साथ जीतकर आएंगे। पहले चरण की ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे।
डीके-
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment