(बढ़ी खबर)(बिलासपुर)खेत में मिला दंपत्ति का शव, प्रेम विवाह के 12 साल बाद दर्दनाक अंत

  • 01-Oct-25 01:00 AM

बिलासपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक खेत में दंपत्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतकों की पहचान अमित कुमार इंदुआ और उनकी पत्नी अंजू इंदुआ के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार, पति अमित का शव एक पेड़ से फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी अंजू का शव खेत की मेढ़ पर पड़ा हुआ था. इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया है, और उनके घर के दो मासूम बच्चे (10 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय बेटा) बार-बार पूछ रहे हैं कि उनके माता-पिता कहां हैं. 12 साल पहले की थी लव मैरिज अमित और अंजू ने करीब 12 साल पहले प्रेम विवाह (लव मैरिज) किया था. उनके दो छोटे बच्चे हैं. रात में मंदिर गए थे दंपत्ति मृतक अमित की मां, दुरपति बाई, ने बताया कि अमित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बीती रात महामाया मंदिर दर्शन के लिए गए थे. देर रात घर लौटने के बाद सबने खाना खाया और सो गए. उन्होंने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि बेटे और बहू रात में कब घर से बाहर निकले. सुबह लोगों से ही उन्हें इस दुखद घटना के बारे में पता चला. पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. दंपत्ति की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment